25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37 साल के दिनेश कार्तिक ने 11 कप्तानों की कप्तानी में खेला है क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों दिनेश कार्तिक छाए हुए हैं चाहे वह मैदान हो या मैदान के बाहर, हर तरफ दिनेश कार्तिक के ही चर्चे हैं और अब चर्चा का कारण उनका 11 कप्तानों की कप्तानी में खेलना

2 min read
Google source verification
dinesh_karthik.jpg

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय हर जगह छाए हुए हैं चाहे वह मैदान हो या मैदान के बाहर, मैदान के अंदर वह गेंदबाजों की धुनाई कर चर्चा का विषय बन रहे हैं तो मैदान के बाहर अनचाहे रिकॉर्ड बनाकर चर्चा बटोर रहे हैं। फिर चाहे वह सबसे अधिक उम्र में T20 में अर्धशतक लगाना हो या सबसे अधिक कप्तानों की कप्तानी में क्रिकेट खेलना। बता दें कि दिनेश कार्तिक को अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए लगभग 19 साल हो चुके हैं। उन्होंने सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में ओडीआई डेब्यू किया और इसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कई कप्तानों की कप्तानी में भी क्रिकेट खेला

11 कप्तानों की कप्तानी में खेला है क्रिकेट

बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रिकॉर्ड 11 कप्तानों की कप्तानी में क्रिकेट खेला है। जिसमें भारत के भी कई बेहतरीन कप्तान शामिल हैं, जैसा कि हमनें बताया कि साल 2004 में डेब्यू वाले दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है, साथ ही वह आईपीएल 2008 से लगातार खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - 'वह हमारी योजनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा है' पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल द्रविड़ ने किया समर्थन

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने भारत की तरफ से सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले एम एस धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और ऋषभ पंत की कप्तानी में क्रिकेट खेला है और अगर वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मैच खेलते हैं तो वह 12 कप्तानों की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में भी खेला क्रिकेट

भारत के दिनेश कार्तिक ने एक पाकिस्तानी कप्तान के नेतृत्व में भी क्रिकेट में जौहर दिखाया है। बता दें कि उन्होंने आईसीसी 11 की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की कप्तानी में भी खेल दिखाया है।

यह भी पढ़ें - India vs Ireland: कुछ ऐसी होगी आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन, क्या पांड्या देंगे रफ्तार के सौदागर को मौका


कुछ ऐसा रहा है कार्तिक का इंटरनेशनल करियर

साल 2004 में भारत के लिए ओडीआई डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 26 टेस्ट मैच में 1025 रन बनाए हैं जबकि 94 वनडे मुकाबलों में 1752 बनाए हैं साथ ही 37 टी-20 मुकाबलों में 35.07 की औसत से 491 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह भारत की तरफ से सबसे अधिक उम्र में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं