10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA20 में डेब्यू करने जा रहा यह भारतीय दिग्गज, रॉयल्स की फ्रेंचाइजी से खेलने उतरेगा

SA20: पार्ल रॉयल्स टीम का नेतृत्व डेविड मिलर कर रहे हैं। इस टीम में दिनेश कार्तिक, जो रूट, लुंगी एनगिडी और मुजीब-उर-रहमान जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification

SA20: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका टी-20 (SA20) में पहली बार खेलने को तैयार हैं। वह पहले भारतीय, जो इस लीग में खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। दिनेश कार्तिक शनिवार (11 जनवरी) को पार्ल रॉयल्स टीम की ओर से सनराइजर्स ईस्टर्न केप खेलने उतरेंगे।

पार्ल रॉयल्स टीम का नेतृत्व डेविड मिलर कर रहे हैं। इस टीम में जो रूट, लुंगी एनगिडी और मुजीब-उर-रहमान जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। SA20 पिछले वर्ष जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का यह पहला टूर्नामेंट है। संन्यास लेने से उन्हें दक्षिण अफ्रीका-20 में भाग लेने का अवसर मिला, क्योंकि केवल संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों को ही विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हो पाया यह खतरनाक तेज गेंदबाज

दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 में खेलने बाद इस लीग से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके संन्यास के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया था। अब वह IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स के लिए नई भूमिका में नजर आएंगे। 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक पार्ल रॉयल्स के लिए विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई पड़ेंगे। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच यह मुकाबला 11 जनवरी को भारतीय समयानुसार 4ः30 बजे खेला जाएगा।

पार्ल रॉयल्स की टीमः

मिचेल वान बुरेन, सैम हैन, डेविड मिलर (कप्तान), जो रूट, दीवान मरैस, दयान गैलीम, डुनिथ वेललेज, कोडी यूसुफ, एंडिले फेहलुकवायो, रुबिन हरमन, दिनेश कार्तिक, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, मुजीब उर रहमान, कीथ डडगिन, ब्योर्न फोर्टुइन, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग