
India first international T20 match: इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही टी20 फॉर्मेट का कद ज्यादा बड़ा न हो। लेकिन लीग क्रिकेट के आने से यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है। अन्य फॉर्मेट के मुक़ाबले फैंस इस फॉर्मेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 इंटरनेशल मैच साल 2006 में खेला था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने की थी। भारत ने यह मुक़ाबला छह विकेट से जीता था। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के करियर का यह एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबला है। सचिन के अलावा इस टी20 में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। सभी ने जबदस्त प्रदर्शन किया था।
पहले टी20 मैच में में भारत की प्लेइंग 11 में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, एस श्रीसंत, दिनेश कार्तिक, अजीत अगारकर, जहीर खान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया शामिल थे। इनमें से लगभग सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब भी लगातार कॉम्पिटेटिव क्रिकेट खेल रहा है और अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
यह नाम विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कार्तिक ने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। उन्हें आखिरी बार भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए देखा गया था। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस पहले टी20 मैच में कार्तिक ने नाबाद रहते हुए 31 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था।
इस मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन श्रीसंत की तेज़ तर्रार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 126 रन बनाए। टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज जस्टिन कैंप ने 25 गेंद पर 22 और ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए। श्रीसंत ने 4, पठान ने 3 और ज़हीर और तेंदुलकर ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा दिनेश मोंगिया ने 38 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सहवाग ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाए थे। अफ्रीका के लिए शार्ल लांगेवेल्ड्ट ने दो और रॉबिन पीटरसन ने एक विकेट लिया था। बता दें इन मैच में भारत के लिए खेलने वाले ज़्यादातर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे और भारत को चैम्पियन बनाया था।
Published on:
05 Apr 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
