19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई मायनों में विराट से ऊपर हैं अनुष्का शर्मा

आप दोनों की क्वालिफिकेशन जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Virushka

नई दिल्ली। इस साल का सबसे फेमस कपल यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों की शादी हो चुकी है। हनीमून हो चुका है। दोनों रिसेप्शन हो चुके हैं। आपके पास विरुष्का के हर पल की खबर आती रहती है। पत्रिका ग्रुप आपको विरुष्का के हर पल की जानकारी आपको देता है लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में कौन कितना पढ़ा-लिखा है। आप दोनों की क्वालिफिकेशन जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

बता दें कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली से काफी पढ़ी लिखी हैं। एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन और मास्टर्स इकोनॉमिक्स से की है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वह स्कूल और कॉलेज में टॉपर हुआ करती थी। लेकिन उनका गोल पहले से ही क्लियर था कि उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग करनी थी। लेकिन उन्हें पता था कि पढ़ाई की वैल्यू क्या होती है। लेकिन अगर आपको विराट कोहली की पढ़ाई का बताएं तो आपको बेहद हैरानी होगी। कोहली का ध्यान शुरू से पढ़ाई में रहा ही नहीं है एक इंटरव्यू में वह कहते हुए दिखे थे कि उनका ध्यान शुरू से ही क्रिकेट में था इसलिए वह पढ़ाई कभी कभार कर पाती थी। बता दें कि विराट कोहली ने 12वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उनका कहना है कि आज भी उनकी साइंस और मैथ्स की टीचर उन्हें ब्राइट स्टूडेंट मानती हैं। लेकिन जो भी कहो आज दोनों अपनी-अपनी फील्ड के सुपरस्टार हैं।