जब क्रिकेट मैच में घुसा डॉग, बन गया फील्डर, गेंद लेकर लगाने लगा दौड़
सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऑल आयरलैंड टी20 मैच का है। ब्रेडी क्रिकेट क्‍लब पर ब्रेडी और सीएसएनआई के बीच खेले गए मैच के दौरान एक डॉग मैदान में घुस गया और गेंद लेकर भागने लगा। मैच के 9वें ओवर में एबी लेकी ने स्‍क्‍वॉयर लेग की तरफ गेंद हिट की और सिंगल लेने के लिए दौड़ी। जब विकेटकीपर रिचेल ने ओवर थ्रो किया तो डॉग मुंह में गेंद दबाकर भागने लगा। इस पर खिलाड़ी भी डॉग के पीछे दौड़े। नॉन स्‍ट्राइक छोर पर खड़ी बल्‍लेबाज फिशर ने उसे पकड़ लिया।