हेडिंग्ले की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम दर्ज है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 351 रन खड़ कर के बनाया था। इस मैदान पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 324 रन का लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 165 रन बनाकर डिफेंड कर लिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब इस मैदान पर उतरेगी तो उनके हौसले बुलंद होंगे, क्योंकि इसी मैदान पर उन्होंने इंग्लैंड को 93 रन पर ही ढेर कर दिया था।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के शानदार रिकॉर्ड
लीड्स में अब तक 47 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 18 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 26 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत का स्वाद चखा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 227 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 211 रन बनते हैं। 1890 में तैयार हुए इस स्टेडियम में 17 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।