
Leeds Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाएगा। पहले मैच में ट्रेविस हेड की आंधी के सामने इंग्लिश गेंदबाज टिक नहीं पाए और 317 रन को भी डिफेंड करना मुश्किल हो गया। इस दौरे पर देखा जाए तो ट्रेविस हेड गदर मचाए हुए हैं और अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनकी तोड़ नहीं मिली है। लीड्स में क्या ट्रेविस हेड की एक और आतिशी पारी देखने को मिलेगी या इस बार अंग्रेज बॉलर उनकी शिकंजा कसने में कामयाब होंगे। मैच से पहले चलिए जानते हैं कैसी है लीड्स की पिच और कितने रन के स्कोर को यहां डिफेंड किया जा सकता है।
हेडिंग्ले की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम दर्ज है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 351 रन खड़ कर के बनाया था। इस मैदान पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 324 रन का लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 165 रन बनाकर डिफेंड कर लिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब इस मैदान पर उतरेगी तो उनके हौसले बुलंद होंगे, क्योंकि इसी मैदान पर उन्होंने इंग्लैंड को 93 रन पर ही ढेर कर दिया था।
लीड्स में अब तक 47 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 18 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 26 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत का स्वाद चखा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 227 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 211 रन बनते हैं। 1890 में तैयार हुए इस स्टेडियम में 17 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
Published on:
20 Sept 2024 06:34 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
