क्रिकेट

ENG vs IND 4th Test Day 3: जो रूट और ऑली पोप के सामने नहीं चली एक, पहले सत्र में विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

ENG vs IND Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 332 रन बना लिए हैं और उनके 2 ही विकेट गिरे हैं।

2 min read
Jul 25, 2025
भारतीय टेस्‍ट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

England vs India 4th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन पहला सत्र समाप्त होने के बाद ओली पोप अर्धशतक और अनुभवी जो रूट शतक के करीब थे। दोनों की शानदार पारी के बाद मेजबान इंग्लैंड चौथे टेस्ट में पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की कगार पर है। शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 74 ओवर में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड को वाशिंगटन सुंदर ने दो बड़े झटके दिए हैं।

ये भी पढ़ें

एक महीने के भीतर दूसरी बार यश दयाल पर लगा रेप का आरोप, POCSO एक्‍ट के तहज FIR दर्ज

इंग्लैं की स्थिति मजबूत

इससे पहले लंच तक इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में था। ओली पोप और जो रूट ने मिलकर 28 ओवरों में 107 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड की स्थिति इस टेस्ट में मजबूत कर चुके हैं। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 225 रन से शुरु की थी। सत्र की शुरुआत धीमी रही। लेकिन, दोनों बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद रन गति बढ़ाई। रूट और पोप ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर लगातार बाउंड्री लगाई।

इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले और बेन डकेट ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी दी। क्रॉले 84 और डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए। भारत के तीसरे दिन की पहली सफलता ओली पोप के रूप में मिली, जब वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें 71 रनों के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैरी ब्रूक को भी सुंदर ने चलता करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

सुंदर ने दिलाई दूसरी सफलता

ब्रूक ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए और उनको ऋषभ पंत के स्थान पर विकेटकीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने सुंदर की गेंद पर स्टंप कर दिया। खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए थे। क्रीज पर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स डटे हुए हैं। भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले से ही 1-2 से पीछे है। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो सीरीज भी गंवा देगा।

Also Read
View All

अगली खबर