Aakash Chopra picks Team India probable playing XI vs England 1st Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग-11 का चयन किया है।
Team India probable playing XI vs England: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर लिया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में कप्तान के साथ ही साथ भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह किस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग-11 का चयन किया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने देवदत्त पडीक्कल या साई सुदर्शन में से किसी एक खिलाड़ी के चयन की वकालत की। वहीं उन्होंने विराट कोहली के चौथे स्थान के लिए शुभमन गिल को जगह दी है, जोकि भारतीय टीम के कप्तानी की दौड़ में भी बने हुए है । 5वें नंबर पर ऋषभ पंत को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने चयन किया है। ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा का चयन किया है, जो जरूरत पड़ने पर क्रमशः तेज और स्पिन बॉलिंग से भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है तो आकाश चोपड़ ने शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर में से एक को भारतीय टीम में एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह दिए जाने की वकालत की है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का भी चयन किया है, वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक खिलाड़ी को चुना जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून, दूसरा 2 से 6 जुलाई, तीसरा 10 से 14 जुलाई, चौथा 23 से 27 जुलाई और 5वां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।