script55 पर गिरे 6 विकेट, फिर आया बेयरस्टो का तूफान, टेस्ट में आतिशी पारी खेल बनाया खास रिकॉर्ड | ENG vs NZ Jonny Bairstow century 5000 test runs | Patrika News

55 पर गिरे 6 विकेट, फिर आया बेयरस्टो का तूफान, टेस्ट में आतिशी पारी खेल बनाया खास रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2022 10:49:02 am

Submitted by:

Siddharth Rai

ENG vs NZ: बेयरस्टो ने तूफान पारी खेलते हुए 126 गेंदों में नाबाद 130 रन ठोक डाले और अपने टीम को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। बेयरस्टो का साथ जैमी ओवरटन ने दिया।

johnny.png

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली है।

ENG vs NZ Jonny bairstow century: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली है। दूसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी बेयरस्टो ने टी20 अंदाज़ में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मुश्किल दौर से निकाला।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 55 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड फॉलो-ऑन भी नहीं बचा पाएगी। लेकिन फिर बेयरस्टो ने तूफान पारी खेलते हुए 126 गेंदों में नाबाद 130 रन ठोक डाले और अपने टीम को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। बेयरस्टो का साथ जैमी ओवरटन ने दिया। उन्होंने 89 रन कि पारी खेली।

दिन का खेल खतम होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो और जैमी ओवरटन अब भी क्रीज़ पर हैं और 7वें विकेट के लिए 223 गेंदों में 209 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इस नाबाद शतकीय पारी की बदौलत बेयरस्टो ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं।

इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले बेयरस्टो 24वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। बेयरस्टो ने 86 टेस्ट मैचों की 153 पारियों में 35.60 के औसत से 5092 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 167 रन रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो