
IND vs ENG: तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। (Photo Credit: IANS)
Brendon Mccullum Demanded Pace Pitch in Lord's: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। एजबेस्टन की हार से इंग्लिश टीम तिलमिलाई हुई है। भारत से हार का बदला लेने के लिए इंग्लैंड की टीम अब नई चाल चलने की तैयारी में है। उसने टीम में दो बदलाव किए हैं। इसके साथ ही टीम के हेड कोच बैंडन मैकुलम ने मुख्य ग्राउंड्समैन से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए खास पिच बनाने की मांग की है। ये मुकाबला 10 जुलाई से शुरू होगा।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ गस एटकिंसन की जगह तय मानी जा रही है। बता दें कि आर्चर लंबे समय तक चोटों से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। वहीं, एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी वापसी से पेस अटैक मजबूत होने की उम्मीद है।
इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एमसीसी के हेड ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से अधिक गति, उछाल और स्विंग वाली पिच की मांग की है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का हवाला भी दिया। जब पैट कमिंस और कगिसो रबाडा स्विंग से कहर बरपाया था। मैकुलम ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि ये एक तरह से ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि पिच से पेसर्स को मदद मिली तो ये शानदार मैच होगा।
बता दें कि इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में अपनी बैजबॉल शैली के चलते सपाट पिचें बनवाई थीं। इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, एजबेस्टन में 336 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। मैकुलम ने आर्चर को लेकर कहा कि वह निश्चित रूप से खेलेगा। हमारे पेसर्स ने दोनों टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, उन्होंने एटकिंसन को लेकर कहा कि हमें उसके चोट से उबरने पर नजर रखने की आवश्यकता है।
Published on:
08 Jul 2025 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
