24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, स्टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल

INDIA TOUR OF ENGLAND, भारत का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू हो रहा है, इसमें पहले 3 T20 उसके बाद 3 वनडे और फिर 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 30, 2018

STUART BROAD

भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, स्टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल

नई दिल्ली। आयरलैंड दौरे पर अपनी बादशाहत कायम करने के बाद भारतीय टीम का साल का सबसे प्रमुख दौरा, यानी इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है। सिमित प्रारूप मे दोनों टीमों मे बादशाहत की जंग है और साथ ही यह भी सवाल है कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक पाएगी। इस कठिन दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी सीमित ओवरों की टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने अभी घोषणा नहीं की है, पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से शुरू होना है ऐसे मे अभी एक महीना बाकी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल
आपको बता दें कि भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर सबसे बड़ी चुनौती जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तेज गेंदबाज जोड़ी हो सकती है। इसी सिलसिले मे भारत के लिए खुशखबरी आई है, 31 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड इस समय चोटिल चल रहे हैं और हो सकता है वह भारत दौरे पर प्लेइंग-11 मे जगह न बना पाएं। नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उनके बाए एड़ी मे चोट आई थी, जिसके लिए वह बीच मैच से स्कैन के लिए चले गए थे। ब्रॉड इंग्लैंड तेज गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ब्रॉड के अलावा इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी मे संभवतः जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड टीम का हिस्सा होंगे। ब्रॉड के चोटिल होने की स्थिति मे उनकी जगह जेक बॉल या अन्य किसी गेंदबाज को मिल सकती है।


ब्रॉड पर उनके क्लब कोच की राय
नाटिंघमशायर के हेड कोच पीटर मूर्स का मानना है कि स्टुअर्ट का पैर फुटहोल मे जाने के कारण मुड़ गया था लेकिन चोट ऐसी नहीं है कि वह वापसी न कर सकें। उन्होंने बताया चोट सामान्य है और श्रृंखला से पहले ठीक हो जानी चाहिए। उनके कोच का भले ही कुछ भी कहना हो लेकिन इंग्लैंड टीम के कोच और कप्तान जो रुट, ब्रॉड की चोट पर निगाह बनाए हुए होंगे क्योंकि ब्रॉड के पार्टनर जेम्स एंडरसन भी सी समय चोट से उभर रहे हैं। पांच मैचों की श्रृंखला मे दोनों को सभी मैचों के लिए फिट रख पाना टीम मैनेजमेंट के लिए कड़ी चुनौती होगी।

भारत का इंग्लैंड दौरा- शेड्यूल
भारत अपना पहला T20 मैच 3 जुलाई को खेलेगा, दूसरा T20 मैच 6 जुलाई को इसके बाद तीसरा T20 8 जुलाई को खेला जाना है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को, दूसरा 14 जुलाई को और तीसरा 17 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद सबसे अहम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, इस सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से एजबैस्टन मैदान पर खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा, चौथा टेस्ट 30 अगस्त से रोज़ बाउल मैदान पर खेला जाएगा और अंतिम व पांचवां मुकाबला 7 सितम्बर से केनिंगटन ओवल मैदान पर खेल जाएगा।