6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल बाद इंग्लैंड करेगी पाकिस्तान का दौरा, खेलेगी 7 टी20 और तीन टेस्ट मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर इंग्लैंड सात मैचों की टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को दी है कि 20 सितंबर से इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर होगी।

2 min read
Google source verification
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team

England tour of Pakistan: मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि 20 सितंबर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 सालों में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर होगी। इस दौरे की शुरुआत 20 सितंबर से होने वाले T20 मैच से होगी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के इस दौरे पर 7 T20 मैच और तीन टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएगी। पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम में चार मुकाबले खेले जाएंगे, इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम में भी तीन मैच खेलने जाने की संभावना है।

इस दौरे पर इंग्लैंड टीम दो बार में मैच खेलेगी, सात मैचों की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने T20 वर्ल्ड कप से पहले, जबकि T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दिसंबर में पाकिस्तान के दौरे पर वापिस लौटेगी।

PCB डायरेक्टर ने दी जानकारी

पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंटरनेशनल डायरेक्टर जाकिर खान ने एक ऑफिशियल रिलीज में कहा 'हमें काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज कराची और लाहौर में होस्ट करने जा रहे हैं। इसके साथ ही घरेलू दर्शकों को क्रिकेट में उत्साह और मनोरंजन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : मिलिए भारतीय टीम के ऐसे क्रिकेटर से जिसकी पत्नी है वकील, ससुर है डीजीपी

इंग्लैंड T20 की एक टॉप रैंक टीम है, जिसके साथ खेलना पाकिस्तान के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जैसे ही T20 वर्ल्ड कप खत्म होगा, दिसंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें : चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय लिमिटेड ओवर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अभी हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि इससे पहले भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड को पटखनी दी थी। हालांकि पाकिस्तान की टीम इस समय काफी अच्छी लय में नजर आ रही है और इंग्लैंड का T20 में चुनौती देती हुई नजर आएगी।