24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND 3rd Test: भारत ने भी पहली पारी में बनाए 387, इंग्लैंड की दूसरी पारी को इतने रन पर समेटा तो टीम इंडिया की जीत पक्की!

Highest Run Chases at Lords: लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत की पहली पारी भी इंग्‍लैंड की तरह 387 रन पर ही समाप्त हुई। अब सबसे बड़ा सवाल है कि इंग्‍लैंड को कितने रन के भीतर समेटना होगा, ताकि टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो सके। आइये इससे पहले नजर डालते हैं लॉर्ड्स के सबसे बड़े सफल रन चेज पर-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 13, 2025

Highest Run Chases at Lords

ENG vs IND: मैच की रणनीति बनाती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Highest Run Chases at Lords: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बना लिए हैं। अब सवाल ये है कि भारत को इंग्लिश टीम को कितने रन पर समेटना होगा, ताकि टीम इंडिया जीत दर्ज कर सके। आइये देखते हैं लॉर्ड्स में अब तक के सबसे सफल रन चेज कौन से हैं।

राहुल और पंत के बीच 141 रन की साझेदारी

भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 145 रनों से की थी। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पहले सेशन में शानदार बैटिंग की। हालांकि अच्छे लय में दिख रहे पंत लंच से ठीक पहले पंत 74 रन बनाकर रनआउट हो गए। राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए उन्होंने 141 रन जोड़े। पहले सेशन में भारत ने पंत के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया।

राहुल का शतक तो जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

दूसरे सेशन की शुरुआत में केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 10वां शतक जड़ा। 100 रन बनाने के बाद उन्होंने शोएब बशीर को अपना विकेट दे दिया। राहुल पांचवें विकेट के रूप में 254 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत की पारी भी 387 रनों पर सिमटी

जडेजा ने सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और 376 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया। इस स्कोर पर जडेजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। जडेजा ने 131 गेंद पर 72 रन की शानदार पारी खेली। जडेजा के आउट होते ही भारतीय पारी 387 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2, और ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।

इंग्‍लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 387 रन

इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज-रेड्डी ने 2-2 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाए थे।

लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा रनों का पीछा

अब बात करते हैं लॉर्ड्स में सबसे सफल रन चेज की। यहां सबसे बड़ा रन चेज 1984 में हुआ था, तब विंडीज ने 342 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए इंग्‍लैंड को हराया था। इसके बाद दूसरा सफल रन चेज इंग्‍लैंड के नाम है, जिसने 2004 में 282 रन का पीछा करने हुए न्‍यूजीलैंड की टीम को मात दी थी। अब लॉर्ड्स टेस्‍ट में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, ऐसे में भारतीय टीम अगर इंग्‍लैंड 250 रन के आसपास ऑलआउट कर पाती है तो वह जीत दर्ज कर सकती है। 

लॉर्ड्स में टॉप-5 सबसे बड़े रन चेज

- 344/1 - वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड (1984)
- 282/3 - इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (2004)
- 279/5 - इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (2022)
- 218/3 - इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (1965)
- 193/5 - इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ (2012)