26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Eoin Morgan ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 7 वर्ष से ज्यादा का रहा कार्यकाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, उनका कार्यकाल लगभग 7 वर्ष से ज्यादा का रहा

2 min read
Google source verification
eoin_morgan.jpg

Eoin Morgan

Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि साल 2019 में इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। वह इंग्लैंड की तरफ से सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में पहली बार टाइटल भी जितवाया था

बता दें कि पिछले कुछ समय से इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसी बीच अटकले लगाई जा रही थी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2012 में टी-20 की कमान संभाली तो 2014 में उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी संभाली। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 126 मुकाबलों में इंग्लैंड की वनडे मुकाबलों में कप्तानी की तो वहीं 72 टी-20 मुकाबलों में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें - ICC ने पूछा कौन करेगा इंग्लैंड के खिलाफ India की कप्तानी, Harbhajan Singh ने दिया जवाब

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आयरलैंड से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों में 700 जबकि 248 वनडे मुकाबलों में कुल 7701 रन बनाए। जबकि 115 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 2458 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम दो शतक और वनडे में 14 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें - Ireland की सैर पर बीवी Dhanshree संग दिखे युजी चहल, देखें शानदार फोटोज