
Eoin Morgan
Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि साल 2019 में इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। वह इंग्लैंड की तरफ से सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में पहली बार टाइटल भी जितवाया था
बता दें कि पिछले कुछ समय से इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसी बीच अटकले लगाई जा रही थी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2012 में टी-20 की कमान संभाली तो 2014 में उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी संभाली। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 126 मुकाबलों में इंग्लैंड की वनडे मुकाबलों में कप्तानी की तो वहीं 72 टी-20 मुकाबलों में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें - ICC ने पूछा कौन करेगा इंग्लैंड के खिलाफ India की कप्तानी, Harbhajan Singh ने दिया जवाब
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आयरलैंड से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों में 700 जबकि 248 वनडे मुकाबलों में कुल 7701 रन बनाए। जबकि 115 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 2458 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम दो शतक और वनडे में 14 शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - Ireland की सैर पर बीवी Dhanshree संग दिखे युजी चहल, देखें शानदार फोटोज
Updated on:
28 Jun 2022 08:29 pm
Published on:
28 Jun 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
