सौरभ कुमार गुप्ता
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जाएगा। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम के सामने कई चुनौतियां होगीं, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इस टीम से काफी उम्मीदे हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज पर पत्रिका से खास बातचीत में नेहरा ने कहा कि टीम इंडिया को परिणाम की परवाह किए बिना बेखौफ होकर खेलना चाहिए। जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो फिर जीत पक्की है।
1) एक कप्तान के तौर पर आप गिल को कैसे देखते हैं?
आइपीएल में नेहरा ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के साथ कोच के तौर पर काफी समय बिताया है। नेहरा ने कहा, ये सही है कि गिल थोड़े शर्मिले हैं लेकिन जब वे मैदान पर उतरते हैं तो कप्तान के तौर पर उनका अपने खिलाडिय़ों के साथ संवाद काफी शानदार रहता है। पिछले एक साल में उन्होंने खुद को काफी निखारा है और इसी कारण उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अंदर कप्तान बनने के सभी गुर हैं।
2) क्या गिल का नंबर चार पर उतरना सही फैसला है?
विराट की अनुपस्थिति में किसी को उनकी जगह लेनी थी। मुझे लगता है कि गिल का फैसला बिल्कुल सही है। वे अनुभवी हैं और किसी भी क्रम पर खेलने मेे सक्षम हैं। ओपनिंग पर जायसवाल और केएल राहुल स्थापित हो चुके हैं। ऐसे में मध्यक्रम में आपको एक अनुभवी बल्लेबाज की दरकार थी।
3) क्या साई सुदर्शन तीसरे नंबर के लिए सही विकल्प हैं?
मैंने गुजरात टाइटंस में सुदर्शन की बल्लेबाजी को काफी नजदीक से देखा है। मैं कह सकता हूं कि वे तकनीकी तौर पर काफी मजबूत हैं। इंग्लैंड में गेंद चाहें कितनी भी स्विंग हो लेकिन सुदर्शन के पास उन्हें खेलने की अच्छी क्षमता है। मेरा मानना है कि नंबर तीन पर सुदर्शन को मौका देना चाहिए।
4) आप इस सीरीज की स्कोरलाइन क्या देखते हैं?
देखिए, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं और खेल में उलटफेर होना आम बात है। मेरा मानना है कि भारतीय खिलाडिय़ों को परिणाम की परवाह किए बिना अपना सौ फीसदी मैदान पर देना चाहिए। यदि वे बेखौफ होकर खेलते हैं तो यकीन मानिए ऐसा नहीं होगा कि पांच टेस्ट में हम कोई भी नहीं जीतें।
5) बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे, क्या इससे नुकसान होगा?
बुमराह का कोई विकल्प नहीं है लेकिन टीम इंडिया में कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। मोहम्मद सिराज अनुभवी है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें शायद हम कम आंकते हैं। रही बात बुमराह की तो हो सकता है कि उनकी फिटनेस अच्छी रही और वे तीन से ज्यादा टेस्ट खेल लें।
Updated on:
20 Jun 2025 07:30 am
Published on:
20 Jun 2025 07:28 am