6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाफ डू प्लेसिस ने ‘विरुष्का’ संग शेयर की मस्ती भरी फोटो, अनुष्का ने कहा- ‘फ्रेश लाइम सोडा’ बैंड

फोटो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बैठे हुए दिख रहे हैं, वहीं पीछे से फाफ पोज मार रहे हैं। फाफ की इंस्टाग्राम फोटो पर अनुष्का ने रिएक्ट किया है। वहीं विराट कोहली ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है। फोटो में विराट फनी फेस बना रहे हैं जबकि अनुष्का सीरियस गैंगस्टर लुक में हैं। दोनों के पीछे डु प्लेसिस खड़े हैं।  

2 min read
Google source verification
343288705_260248616449730_4486033399570383029_n.jpg

faf du plessis Instragram Post: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आधा सीजन निकाल चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अबतक मिला जुला प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की दौड़ में बनीं हुई है। इसी बीच RCB के कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर एक जबर्दस्त तस्द्वीर शेयर की है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस संग मजेदार पोस्ट दे रही हैं।

फोटो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बैठे हुए दिख रहे हैं, वहीं पीछे से फाफ पोज मार रहे हैं। फाफ की इंस्टाग्राम फोटो पर अनुष्का ने रिएक्ट किया है। वहीं विराट कोहली ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है। फोटो में विराट फनी फेस बना रहे हैं जबकि अनुष्का सीरियस गैंगस्टर लुक में हैं। दोनों के पीछे डु प्लेसिस खड़े हैं।

यह भी पढ़ें : IPL में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे अर्जुन तेंदुलकर ने गगनचुंबी सिक्‍स जड़ लूटी महफिल


तीनों को ग्रीन कलर की टीशर्ट में देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए डु प्लेसिस ने कैप्शन में लिखा- टीम ग्रीन। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट ने कहा, हाहाहा, हम क्या कहलाते हैं? अनुष्का शर्मा। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: बैंड का नाम- फ्रेश लाइम सोडा।

यह पोस्ट रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी द्वारा राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हराने के बाद आया है। आरसीबी बुधवार यानि आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बता दें कि साल 2017 में शादी के बंधन में बंधने वाले अनुष्का और विराट एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। दोनों बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक है। साल 2021 में विराट और अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था। दोनों अक्सर अपने माता-पिता होने की ड्यूटी निभाते नजर आते हैं। एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, अनुष्का जल्द ही प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने इन खिलाडि़यों को दिया मौका