
लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( south africa cricket team ) की समय से पूर्व ही विदाई हो चुकी है। टीम का काफी उम्मीदें थी लेकिन वह उस पर खरा नहीं उतर सकी।
टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस ( Faf du Plessis ) बेहद निराश हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों मिली हार के बाद कहा उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हम अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं कर सके।
रविवार को पाकिस्तान ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हराया था। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल के 89 और बाबर आजम के 69 रनों की बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट पर 308 रन बनाए।
309 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 50 ओवरों में नौ विकेट पर 259 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट हासिल की।
मैच के बाद प्लेसिस ने कहा, "हम अच्छा नहीं खेले। हमनें इस टूर्नामेंट में अब तक गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पाक के खिलाफ हम उसमें भी नाकाम रहे। साथ ही हमारी बल्लेबाजी भी नहीं चली। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर हम अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं कर सके। हमारे लिए यही सबसे बड़ी नाकामी रही।"
प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम में क्षमता और काबिलियत की कमी नहीं थी लेकिन कुछ एक को छोड़कर अन्य कोई भी उसे क्रिकेट के इस महाकुम्भ में मैदान में दिखा नहीं सका।
बकौल प्लेसिस, "हम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेले, जिस तरह की खेल सकते थे। मेरे लिए सबसे बड़ी निराशा की बात यह है कि हमने बार-बार खुद को शर्मसार किया जबकि हमारे पास विश्व कप में खेल रही सभी टीमों को हराने की क्षमता थी। हम खुद पर यकीन नहीं कर सके और नतीजा यह है कि हमारी इस टूर्नामेंट से असमय विदाई हो चुकी है।"
Updated on:
24 Jun 2019 03:41 pm
Published on:
24 Jun 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
