Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NZ: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ओपन करने नहीं आए चोटिल फखर जमान, क्या नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के बचे हुए मुक़ाबले?

PAK vs NZ: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं आए हैं। जमान इस मैच की दूसरी गेंद अपर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी जगह बाबर आजम के साथ ओपनिंग के लिए सऊद शकील उतरे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 19, 2025

Fakhar Zaman, Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुक़ाबले में गत चैम्पियन पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं आए हैं। जमान इस मैच की दूसरी गेंद अपर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

दरअसल पारी का पहला ओवर करने आए शाहीन अफरीदी के खिलाफ दूसरी गेंद पर कीवी ओपनर विल यंग ने मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से एक गैप निकालकर शॉट खेला। फखर जमान उस गेंद को फील्ड करने के लिए लंबी दौड़ लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद को रोक लिया, लेकिन इस दौरान वह खुद को चोटिल कर बैठे। जमान की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: ‘उनको हरा देंगे’, भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान का चौंकाने वाला बयान

अगर वे फिट नहीं होते हैं तो पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा झटका लगेगा। इससे पहले सैम अयूब भी कुछ इसी तरह से चोटिल हुए थे। जिसके बाद फखर जमान को उनके स्थान पर चुना गया था। पाकिस्तान का अगला मुक़ाबला भारत से है और भारत के खिलाफ जमान का बल्ल जमकर बोलता है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर पाकिस्तान को खिताब जिताया था।

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: यंग और लैथम के शतकों के बाद फिलिप्स का तूफान, NZ ने पाक को दिया 321 रनों का लक्ष्य

बताया जा रहा है कि फखर जमान अधिकतर समय तक मैदान से बाहर रहे थे और इसलिए वह सलामी बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं। आईसीसी के नियमनुसार वह पाकिस्तान की पारी शुरू होने के कम से कम 20 मिनट तक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते हैं जिस कारण शकील ओपनिंग के लिए उतरे हैं। अगर वे फिट हैं तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर होगी।