18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दो खिलाड़ियों का करियर खत्म कर रहे हैं विराट !, फैंस का फूटा गुस्सा

भारत ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो लेकिन फैन विराट से नाराज़ हैं। विराट पर टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
lokesh rahul

इन दो खिलाड़ियों का करियर खत्म कर रहे हैं विराट, फैंस का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच जारी दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार को द विलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने तबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी। भारत ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो लेकिन फैन विराट से नाराज़ हैं। विराट पर टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का आरोप है।

इन खिलाड़ियों का कर रहे हैं करियर खत्म
जी हां! बुधवार को खेले गए इस मैच में सब को लग रहा था के आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी जाएगी। लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया और इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सुरेश रैना को मौका दिया। क्रिकेट प्रेमी विराट के इस फैसले से बेहद नाराज़ हैं और उन पर इन दोनों खिलाड़ियों का करियर ख़त्म करने का आरोप लगाया है। लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखना अच्छी बात नहीं। मैच से पहले खबर आ रहीं थी के लोकेश राहुल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलेगा लेकिन इंग इलेवन सामने आते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और वे विराट के इस निर्णय से बेहद नाराज़ थे। वहीं अगर बात की जाए दिनेश कार्तिक की तो जब भी उन्हें मौका मिला है कार्तिक ने उस मौके का पूरा फायदा उठाया है। निदहास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला तो सभी को याद होगा जब दिनेश ने अकेले ही बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए थे और भारत को शानदार जीत दिलाई थी। इसके अलावा दिनेश ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर की कमान संभाली।

इस मैच में विराट फ्लॉप रहे
बता दें आयरलैंड और भारत के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे थे और डक पर आउट हुए थे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। रोहित के अलावा भारत के लिए शिखर ने 45 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली थी। वहीं अगर बात की जाए गेंदबाजों की तो भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। यादव को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा और आखिरी मैच 29 जून को इसी मैदान में खेला जाएगा।