5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने करियर में हासिल कर ली है। अब वो सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना

वनडे क्रिकेट में लगातार रन बनाना हर किसी बल्लेबाज की बात नहीं होती है। भारतीय मेंस और विमेंस टीम में कुछ ही खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तेजी से रन बनाकर कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए है। भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचाें की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इस समय खेला जा रहा है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 40 रन बनाए और इसके बाद वो खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए खास उपलब्धि अपने करियर में हासिल की है। वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो शामिल हो गई हैं। इनिंग के हिसाब से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

1) शिखर धवन

वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन है। उन्होंने अपने करियर की 72वीं इनिंग में ये उपबल्धि हासिल की है। वनडे क्रिकेट में शिखर धवन को बहुत सफलता मिली है। इस समय भी वो वनडे क्रिकेट में ही नजर आते हैं। धवन 158 वनडे मैचों में अभी तक 6647 रन बना चुके हैं। 38 शतक और 17 शतक उनके नाम दर्ज हैं। शिखऱ धवन की औसत अभी तक 45.84 की रही है।



2) विराट कोहली

कोहली ने भी अपन करियर में ये बड़ी उपबल्धि हासिल की है। उन्होंने 75वीं इनिंग में अपने 3000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड बहुत ही तगड़ा रहा है। मौजूदा दौर के सबसे बड़े क्रिकेटर्स की लिस्ट में वो आते हैं। कोहली भारत के लिए 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं। 43 शतक और 64 अर्धशतक वो अभी तक लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 57.68 का रहा है।

यह भी पढ़ें- 2022 में 4 से ज्यादा बार एक T20 पारी में 40 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले 2 भारतीय गेंदबाज



3) स्मृति मंधाना

मंधाना ने अपने करियर की 76वीं इनिंग में ये कारनामा किया है। मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वालीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज काे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मिताली ने 88 पारियों में वनडे में अपने 3000 रन बनाए थे। मंधाना ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 43.23 की औसत से रन बनाए है। 5 शतक और 24 अर्धशतक वो लगा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-AUS के खिलाफ पहले टी-20 की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत के ना होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने उठाए सवाल