6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 28 शतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ किया कमाल

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत कम इनिंग्स में तेज शतक जड़े हैं। स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ 28 वीं सेंचुरी अपने करियर की लगाई। आइए आपको बताते हैं कि किन तीन खिलाड़ियों ने अपने करियर में सबसे तेज 28 सेंचुरी जड़ी है।

2 min read
Google source verification
Fastest to 28 Test Centuries Steve Smith  SLvAUS Sachin Tendulkar

स्मिथ का कमाल

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच इस समय चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी इस टेस्ट मैच में कर रहे हैं। पहली इनिंग में 145 रन बनाकर वो नाबाद रहे। स्मिथ ने अपने करियर का 28वां शतक लगाया। इस शतक के बाद स्टिव स्मिथ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ माने जाते हैं। कई अहम मौकों पर उन्होंने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताए। स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में (इनिंग के हिसाब से) सबसे तेज 28 सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-3 में पहुंच चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उनके अलावा ये कारनामा किन अन्ये दो खिलाड़ियों ने किया है।

1) डॉन ब्रैडमैन

ब्रैडमैन ने जो टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाए हैं वो काफी जबरदस्त हैं। उनके कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो आजतक कोई नहीं तोड़ पाया। इन रिकॉर्ड्स के आस-पास भी कोई नहीं है। खैर सबसे कम इनिंग में 28 सुेंचरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन है। उन्होंनेअपने टेस्ट करियर की 72वीं इनिंग में ये कारनामा किया था। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले और 6996 रन बनाए। इस दौरान 29 टेस्ट शतक उन्होंने अपने करियर में जड़े।

2) सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी टेस्ट करियर में शानदार रहा है। इस वजह से उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। तेंदुलकर ने अपने करियर की 144वीं इनिंग में 28वां शतक लगाया था। सबसे तेज 28 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन दूसरे नंबर पर आते हैं। सचिन ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और 15921 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अरूण कार्तिक का शानदार प्रदर्शन, 4 मैचों में बनाए 216 रन

3) स्टीव स्मिथ

अभी तक स्मिथ का टेस्ट करियर भी शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। सबसे तेज 28 शतक लगाने के मामले में स्मिथ तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 153वीं इनिंग में अपना 28वां शतक लगाया है। स्मिथ अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैचों में 8161 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 60.45 की रही है। इस समय जबरदस्त फॉर्म में वो चल रहे हैं।