16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी रिंकू सिंह से 5 छक्के खाकर हुआ था बुरी तरह ट्रोल, अब शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप ने करियर में लगाया दाग, जानें पूरी कहानी

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाजियाबाद की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर चैट और तस्वीरें साझा कर अपने दावों का समर्थन किया है, जिसमें यश पर दूसरी लड़कियों के साथ भी संबंध बनाने का भी आरोप है।

2 min read
Google source verification
yash Dayal RCB Bowler (Photo-IPL)

yash Dayal RCB Bowler (Photo-IPL)

RCB Yash Dayal Harassment Allegation: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की ने इस तेज गेंदबाज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। लड़की ने इस मामले में की शिकायत गाजियाबाद पुलिस में कर दी है, जिसके आधार पर यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची है।

गाजियाबाद की रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया है कि वह पिछले पांच साल से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी। उसने बताया कि यश ने उसे शादी का वादा किया और अपने परिवार से मिलवाया, जहां उसने अपने घर में "होने वाली बहू" के तौर पर मिलवाया। इस भरोसे के कारण वह यश पर इमोशनल और फाइनेंशियल रूप से निर्भर हो गई थी। हालांकि, जब उसने रिलेशन को लेकर सवाल उठाए, तो उसे शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल ने झूठ बोलकर दूसरी लड़कियों के साथ भी रिश्ते बनाए। उसने अपनी शिकायत के समर्थन में यश के साथ तस्वीरें, चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

गाजियावाद की रहने वाली इस लड़की ने बताया कि उसने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का सहारा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत की प्रारंभिक जांच शुरू हो चुकी है और गाजियावाद की रहने वाली इस लड़की ने के बयान के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम सर्कल ऑफिसर को 21 जुलाई तक इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। अगर आरोप सही पाए गए, तो यश दयाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें: ‘करत दिल के कतल बाड़ू…’, लंदन के टैक्सी में बैठकर ईशान किशन ने भोजपुरी गानें पर किया डांस, तेजी से वायरल हो रही वीडियो