10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘करत दिल के कतल बाड़ू…’, लंदन के टैक्सी में बैठकर ईशान किशन ने भोजपुरी गानें पर किया डांस, तेजी से वायरल हो रही वीडियो

टैक्सी में 'करत दिल के कतल बाड़ू...' गाने पर ईशान और उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी ईशान का जोश देखने लायक है।

2 min read
Google source verification
Ishan Kishan (Photo- Ishan Kishan Instagram)

Ishan Kishan (Photo- Ishan Kishan Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी उसी देश में हैं। हालांकि वह टीम इंडिया के साथ नहीं बल्कि काउंटी क्रिकेट में नाटिंघमशायर टीम के साथ हैं। टीम इंडिया की टेस्ट टीम में न चुने जाने के बाद नाटिंघमशायर ने दो मैचों के लिए उन्हें टीम के साथ जोड़ा है। ईशान ने एक मैच में 87 रनों की पारी खेल, दुनिया को बता दिया था कि उनका बल्ला रन बनाना भूला नहीं है। इसी मैच को बाद वह लंदन की गलियों में अपने दोस्त संग घूमते नजर आए।

ईशान लंदन के टैक्सी में घूमते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह एक भोजपुरी गांने पर डांस करते दिख रहे हैं। ईशान भोजपुर का सुपरहिट सॉन्ग 'हिरोइन' पर डांस कर रहे हैं और गाना भी गाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनको दोस्त भी डांस और सिंगिंग में उनका साथ दे रहे हैं। ये वीडियो ईशान किशन ने कल रात इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। टैक्सी में बैठे ईशान 'गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू, करत दिल के.. कतल बाड़ू केकर मेहनत के फल बाड़ू गुनगुनाते दिख रहे हैं।

ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद आईपीएल में दमदार शुरुआत की लेकिन बाद में उनके बल्ले ने वो जादू नहीं बिखेरा। उन्होंने 14 मैचों में एक शतक जड़ने के बावजूद सिर्फ 354 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए वह 2 टेस्ट में 78 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया के लिए 27 वनडे और 32 टी20 खेलने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया से छुट्टी लेकर लंदन में घूमने की वजह से ही बाहर किया गया था और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया था। हालांकि इस बार वह सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में फिर वापस आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा! पारी और 78 रनों से जीत, इस खिलाड़ी ने बिखेरा जादू