21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी, जिन्होंने दूसरे देशों से क्रिकेट खेला

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेला है। कौन-कौन है ये खिलाड़ी ? आइए आपको बताते हैं।

3 min read
Google source verification
Five newzealand player who played for other country

ल्यूक रोंची (Luke Ronchi)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीमों में गिनी जाती है। जिसने विश्व क्रिकेट को शेन बांड, डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम और स्टेफीन फ्लेमिंग जैसे शानदार खिलाड़ी दिए। न्यूजीलैंड की टीम वर्तमान समय में आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करती है और पिछले तीन बार से सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाती आ रही है। इस टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार ये खिलाड़ी क्रिकेट में बेहतर अवसर पाने के लिए दूसरे देशों की ओर भी रुख करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंन अंडर-19 और राष्ट्रीय लेवल पर न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया लेकिन आगे क्रिकेट खेलने के लिए और बेहतर अवसर पाने के लिए उन्होंने दूसरे देशों की टीमों की ओर रुख किया।

1) कोरी एंडरसन (Corey Anderson)

न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन टी20 के एक शानदार ऑलराउंडर है। जिन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड से की, साथ ही वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है जिन्हें 16 साल में राष्ट्रीय टीम से कॉन्टैक्ट मिला। लेकिन अब वह अमेरिका की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि वह 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

2) ल्यूक जार्जसन (Luke Goergeson)

ल्यूक जार्जसन एक न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्लेयर हैं, जिनके पास आइरिश पासपोर्ट भी है। आपको बता दें कि ल्यूक ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में न्यूजीलैंड टीम के लिए खेले है। लेकिन 2022 में वह आयरलैंड की टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं।

3) ल्यूक रोंची (Luke Ronchi)

ल्यूक रोंची वैसे एक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर और कोच है। जिन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनो के लिए क्रिकेट खेला हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड में जन्म लेने वाले ल्यूक रोंची ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए क्रिकेट खेला फिर वह न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हो गए।

4) एंडी कैडिक (Andrew Richard Carrick)

न्यूजीलैंड के क्रिस्चर्च में जन्मे एंडी के माता पिता इंग्लैंड से ताल्लूक रखते थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए McDonald's Bicentennial Youth World Cup और अंडर-19 क्रिकेट खेला। लेकिन इसके बाद वह क्रिकेट में बेहतर मौका पाने के लिए उन्होंने इंग्लैंड का रुख किया। जिन्होंने इंग्लैंड ले लिए तेज गेंदबाजी की।

5) क्लैरी ग्रेमैट (Clarrie Grimmett)

वैसे क्लैरी ग्रिमेट न्यूजीलैंड में 25 दिसंबर 1891 को पैदा हुए थे। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट न्यूजीलैंड में खेला, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल दिखाया। बता दें कि ग्रिमेट को स्लीपर डिलीवरी का आविष्कार करने के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े - 5 फेमस इंडियन क्रिकेटर, जिनके पास है सरकारी नौकरी, 2 ने जिताया है वर्ल्ड कप