7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडनैपिंग से जुड़े मामले में इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने की करीब तीन करोड़ की ड्रग डील, मिलेगी यह सजा

मैकगिल ने अदालत में दावा किया था कि वे ड्रग डील का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अपने साले और एक डीलर को सिर्फ मिलवाया था। जूरी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। हालांकि सिडनी की ज़िला अदालत ने र्व लेगस्पिनर को अप्रैल 2021 में बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई में हिस्सा लेने के आरोपों से बरी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 13, 2025

Australian cricketer Stuart Macgill found guilty for cocaine drug deal: शेन वार्न, शहीद अफरीदी, विनोद कांबली और कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं जो अपने खेल के अलावा कई अन्य कारणों से सुर्खियों में रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल अब एक बड़े मामले में दोषी पाये गए हैं। एक किडनैपिंग से जुड़े मामले में मैकगिल को करीब तीन करोड़ की ड्रग डील का दोषी पाया गया है।

अदालत ने उन्हें ड्रग डील में मदद करने का दोषी पाया है। मैकगिल ने अदालत में दावा किया था कि वे ड्रग डील का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अपने साले और एक डीलर को सिर्फ मिलवाया था। जूरी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। हालांकि सिडनी की ज़िला अदालत ने र्व लेगस्पिनर को अप्रैल 2021 में बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई में हिस्सा लेने के आरोपों से बरी कर दिया है।

7 न्यूज के अनुसार, 54 वर्षीय मैकगिल पर अपने साले मैरिनो सोतिरोपोलोस और एक डीलर (जिसका नाम कानूनी कारणों से नहीं बताया गया) के बीच कोकीन का सौदा कराने का आरोप लगाया गया था। जूरी ने पाया कि ड्रग डीलर और सोतिरोपोलोस के बीच 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के एक किलोग्राम कोकीन का अवैध रूप से लेनदेन हुआ था। जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर नियमित तौर पर शामिल थे।

सिडनी के उत्तरी तट पर स्थित अपने रेस्टोरेंट में क्रिकेटर ने एक मीटिंग रखी थी। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें इस डील के बारे में कोई जानकारी थी। हालांकि दूसरे पक्ष ने यह दलील दी कि बिना मैक्गिल की संलिप्तता के इतना बड़ा सौदा होना संभव ही नहीं है और उन्होंने डीलर से 200 डॉलर में आधा ग्राम कोकीन खरीदते थे।

पूर्व क्रिकेटर ने 1998 से 2008 के बीच 10 साल तक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए खेला और 200 से अधिक विकेट लिए। एक समय, वह शेन वार्न के बाद दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। वहीं उन्होंने अपने करियर में कुल 184 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 774 विकेट हैं।