18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli

Virat Kohli

रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उनका बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश रहा है और लगभग ढाई सालों से वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। कभी भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट के बादशाह कहे जाने वाले विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व क्रिकेटर यह कह चुके हैं कि विराट कोहली को टीम से निकाल देना चाहिए तो कई खिलाड़ी विराट के समर्थन में भी आए। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर काफी बड़ी बात कही है। बता दें कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए T20 टीम में विराट कोहली को आराम दिया गया है

पाकिस्तानी दिग्गज ने कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान जारी किया है।उन्होंने यह बयान अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है। लतीफ ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि इंडिया में वह सिलेक्टर्स पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सकें।

यह भी पढ़ें : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीदें, कर सकते हैं 19 साल का सूखा खत्म


बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 5 पारियां खेल चुके हैं जिनमें उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। वही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में वह मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस खराब प्रदर्शन के बाद हो सकता है T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उनका नाम शामिल ना किया जाए।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि भारत में ऐसा कोई चयनकर्ता मौजूद नहीं है जो कोहली को टीम से बाहर कर सके। लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'इंडिया में वह सिलेक्टर्स पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को बाहर कर सकें'