31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील गावस्कर के बयान से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, खेल-राजनीति को अलग करने की दे रहे दुहाई

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर Sunil Gavaskar के एशिया कप के बारे में दिए गए बयान के बाद पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर जावेद मियांदाद, बासित अली और इकबाल कासिम तिममिला उठे हैं।

2 min read
Google source verification
sunil gavaskar

पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Photo – BCCI)

Sunil Gavaskar on Asia Cup: पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से देश भर में आक्रोश चरम पर है। भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध के मुहाने पर हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एशिया कप के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर जावेद मियांदाद, बासित अली और इकबाल कासिम तिममिला उठे हैं। जहां कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सुनील गावस्कर के बयान से हैरानी जताई, वहीं कुछ ने इस मूर्खता पूर्ण करार दिया।

एशिया कप पर सुनील गावस्कर ने कहा था...

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि भारत और पाकिस्तान में तनाव है। ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान एशिया कप में ना दिखे। ये कैसे होगा, मुझे यह नहीं पता, लेकिन हो सकता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भंग कर दिया जाए। अब केवल 3-4 देश ही एशिया कप का हिस्सा हो सकते हैं। इस टूर्नामेंट में हांगकांग और यूएई को भी शामिल किया जा सकता है।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्या कहा..

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट जावेद मियांदाद ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि सनी भाई ने ऐसा कहा। वह सम्माननीय और जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। वह हमेशा से ही राजनीति से दूर रहते हैं।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इकबाल कासिम ने कहा, सुनील गावस्कर एक जिम्मेदार शख्सियत हैं, जिन्हें बॉर्डर के दोनों तरफ प्यार मिलता है। खेल और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BAN vs PAK: पाकिस्तान जाएगी बांग्लादेश की टीम, लिट्टन दास की अगुवाई में करेगी दौरा

वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने सुनील गावस्कर के बयान पर हैरानी जताते मुर्खतापूर्ण करार दिया और कहा, जांच पूरी होने दीजिए। क्रिकेट को राजनीति शत्रुता से ऊपर रखना चाहिए।

पूर्व पाकिस्तान लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, क्रोध में कभी ऐसा निर्णय नहीं लें, जिससे आपको पछताना पड़े। उन्होंने क्रिकेट में पाकिस्तान के महत्व पर जोर दिया और खेल का राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी दी।

पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों के बारे में कूटनीतिक रुख बनाए रखा और उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर जो भी हो, क्रिकेट चलता रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- DC के खिलाफ मैच से पहले SRH की टीम में शामिल हुआ रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला ऑलराउंडर