1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DC के खिलाफ मैच से पहले SRH की टीम में शामिल हुआ रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला ऑलराउंडर

Harsh Dubey Joins SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। विदर्भ के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने गेंद और बल्‍ले से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 05, 2025

Harsh Dubey

Harsh Dubey Joins SRH: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने चोट के कारण स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। संयोग से कर्नाटक स्‍मरण रविचंद्रन खुद ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा की जगह टीम में आए थे, लेकिन उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। वहीं, अब उनकी जगह टीम में शामिल ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने गेंद और बल्‍ले से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि 9 में से 6 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने कगार पर खड़ी एसआरएच उन्‍हें मौका देती है या नहीं।

30 लाख रुपये का करार

हर्ष दुबे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया है। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं। वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 10 मैचों में 69 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।

स्‍मरण ने एक भी मैच नहीं खेला

एडम ज़म्पा को टूर्नामेंट के आधे चरण से पहले ही चोट के चलते आईपीएल 2025 छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी जगह स्मरण को शामिल किया गया था। हालांकि, कर्नाटक का ये खिलाड़ी एसआरएच के लिए एक भी मैच नहीं खेला और पूरे समय बेंच पर बैठे रहा।

यह भी पढ़ें :IPL 2025 में आज से तीसरी टीम का कटेगा पत्ता या बढ़ेंगी दिल्ली की मुश्किलें, जानें पूरा गणित

एसआरएच की टीम

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे।