1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 में आज से तीसरी टीम का कटेगा पत्ता या बढ़ेंगी दिल्ली की मुश्किलें

आईपीएल 2025 में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। एसआरएच के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा। वहीं, प्‍लेऑफ के लिहाज से डीसी के लिए भी ये मैच अहम है। अगर दिल्‍ली हारी तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 05, 2025

SRH vs DC Head to Head Record

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 55वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 से शुरू होगा। टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखने के लिहाज से यह मैच हैदराबाद के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर दिल्ली से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। 10 मैचों में हैदराबाद के पास 6 अंक हैं और अंक तालिका में टीम 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली 5वें स्थान पर

वहीं, दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में जीत हासिल हुई। अगर डीसी इस मैच को हारती है तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दोनों टीमों के बीच 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में बाजी मारी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि हैदराबाद को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।

हैदराबाद की कमजोरियां

हैदराबाद के लिए इस सीजन सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है। ऑस्ट्रेलिया स्‍टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड की एक या दो पारी को छोड़ दिया जाए तो वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं, ईशान किशन की एक पारी को छोड़ दिया जाए तो वह इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने रन चेज के दौरान टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद शमी हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम की कमजोर कड़ी बन गए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम का गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम में काफी संतुलन दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में रचा इतिहास, तोड़ डाले सहवाग और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

हर्ष दुबे को मिल सकता है मौका

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद हर्ष दुबे को मौका दे सकती है। हैदराबाद ने स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को शेष मैचों के लिए शामिल किया है। दुबे ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। उन्होंने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं। वे 30 लाख रुपये में हैदराबाद से जुड़ेंगे।