
Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 32वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली को इस मैच में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पिछले मुक़ाबले में उन्हें उंगली में चोट आई थी। जिसके चलते उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह सुमित कुमार को मौका दिया गया है।
वहीं गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर की वापसी हुई है। वहीं संदीप वॉरियर इस मैच में अपना डेब्यू करेंगे। उन्हें उमेश यादव की जगह मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।
Published on:
17 Apr 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
