नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2017 09:48:04 am
Prabhanshu Ranjan
हरभजन सिंह का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आईए देखते है क्या है इसमें खास...
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह का एक फेसबुक लाइव काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हरभजन सिंह एक ऐसे इंसान के साथ है, जिसे वो मुर्दों में जान डालने वाला कह रहे है। 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आप भी शायद भज्जी की बातों से सहमत होंगे। दरअसल इस वीडियों में भज्जी शिफूजी शोर्य भारद्वाज के साथ है। वीडियो में शिफूजी ने रामप्रसाद बिस्मिल की लिखी कविता सरफरोसी की तमन्ना को सुनाया भी है। बता दें कि शिफूजी के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। अपनी दमदार आवाज में शिफूजी जब भी कोई वीडियो शेयर करते हैं तो देखने वालों में देशभक्ति की लहर दौर जाती है। हरभजन सिंह ने जो फेसबुक लाइव किया है, उसे कई लोगों ने शेयर भी किया। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने भी इसे शेयर किया है।