
indian army
गरियाबंद/नवापारा (राजिम). सोशल मीडिया में भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर पोस्ट के बाद हिंदू संगठन का खून खौल उठा। संगठन के नेताओं का कहना है कि इस पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुई है। भारतीय सेना के प्रति एेसी सोच रखने वाले लोग देशद्रोह है। इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी अलर्ट हो गई। सायबर एक्सपर्ट की टीम पोस्ट को डिलीट कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
इस युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट
सोशल मीडिया में भारतीय सेना के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध हिन्दूवादी संगठनों ने थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है । शिकायत में बताया गया है कि चम्पारण निवासी युवक ने फेसबुक पर भारतीय सेना के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट की है। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। आरोपी द्वारा किया गया पोस्ट भारतीय सेना का मनोबल तोडऩे व दुश्मन सेना का बढ़ाने वाला है, जो देशद्रोह माना जाएगा।
एफआईआर दर्ज करने की मांग वालों में कुणाल मिश्रा, कृष्णा मेश्राम, सुमीत सोनी, अभिषेक शर्मा, विरेन्द्र साहू, सुरेन्द्र सोनी, योगेश यादव, योगेश महार, शिवम पाटकर आदि शामिल हैं। टीआई एमएस ठाकुर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मामला चम्पारण का है, जिसके चलते चम्पारण चौकी को प्रकरण की विवेचना करने कहा गया है । विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अलर्ट
हिंदूवादी संगठन के आक्रोश के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने लेने के बाद अब कहीं और अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके आलावा सायबर एक्सपर्ट की टीम सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रखी हुई है।
Published on:
12 Oct 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
