
Hardik Pandya Pens Emotional Letter For Late Father Himanshu Pandya
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।दोनों बेटों ने अपने पिता को आखिरी विदाई देते हुए वडोदरा में अंतिम संस्कार किया। पिता को इस तरह देखकर हार्दिक पंड्या खुद को संभाल नहीं पाए। वह बुरी तरह से टूट गए।उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है।
हार्दिक ने भावुक होते हुए लिखा कि आज हम जहां खड़े हैं वह सिर्फ आप ही की बदौलत है। आपको खोना जीवन में स्वीकार करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक है लेकिन आपने इतनी बड़ी यादें छोड़ी हैं कि हम केवल आपके मुस्कुराने की कल्पना कर सकते हैं। हम आज जहां खड़े हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह आपकी मेहनत और आपका आत्म विश्वास है।
हार्दिक ने आगे लिखा कि आपके बिना यह घर कम सुना लगेगा। हम आपको हर पल याद करेंगे और हमेशा प्यार करेंगे। मुझे पता है आप जैसे हमें यहां स देखते थे वैसे ही ऊपर से भी देखेंगे।आप हमेशा कहते थे कि आपको हम पर गर्व था लेकिन सच तो ये है हम सभी को गर्व है कि आप हमारे पिता थे। उन्होंने आगे लिखा, आपने अपना जीवन जिया! अब स्वर्ग में आराम करो मेरे राजा, मैं आपको अपनी जिंदगी के हर पल में याद करूंगा..आपका बेटा।
बता दें शनिवार को हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) ने वडोदरा में आखिरी सांस ली, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।हिमांशु का सूरत में कार फाइनेंस का बिजनेस था, लेकिन वडोदरा आने के बाद उ्होंने इसे बंद कर दिया था। उन्होंने ये बिजनेस इस लिए छोड़ा था कि उनके बेटे अच्छे से ट्रेनिंग ले सकें। उनके इस त्याग की वजस से ही कुणाल और हार्दिक आज इस मुकाम तक पहुंत सके हैं।
Published on:
17 Jan 2021 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
