
सिडनी। 8 मार्च को आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 world Cup ) का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia ) के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ-साथ फैंस भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम पहली बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस खास मौके का गवाह बनने के लिए भारतीय टीम की खिलाड़ियों की फैमिली भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचनी लगी हैं। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की फैमिली फाइनल मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
स्टेडियम में रहकर फाइनल मैच देखेंगे हरमनप्रीत के माता-पिता
हरमनप्रीत कौर के माता-पिता टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। आपको बता दें कि हरमनप्रीत के माता-पिता वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, लेकिन वो मैच बारिश में धुल गया। ऐसे में अब हरमनप्रीत के माता-पिता फाइनल को लेकर काफी उत्सुक हैं। ये पहला मौका है, जब हरमनप्रीत का परिवार उनका कोई मैच लाइव देखेगा।
सेमीफाइनल में क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे मां-पापा: हरमनप्रीत कौर
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच रद्द होने के बाद हरमनप्रीत ने कहा था, ‘मेरे माता-पिता ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और वो आज का मैच देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह देख नहीं पाए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता ने मुझे खेलते देखा था, उसके बाद से यह पहला मौका था जब वह मुझे खेलता देखते। मेरी मां ने मुझे कभी क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा। इसके कई मायने हैं क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वह मुझे क्रिकेट खेलता देखें और आज वह मौका था।’
हरमनप्रीत कौर के लिए 8 मार्च का दिन वाकई बहुत खास होगा, क्योंकि उस विश्व कप फाइनल के अलावा महिला दिवस भी होगा और उस दिन हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी होगा।
Updated on:
06 Mar 2020 02:33 pm
Published on:
06 Mar 2020 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
