ENG vs ZIM Only Test: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे पर पारी और 45 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हैरी ब्रूक ने स्लिप में शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ENG vs ZIM Only Test: इंग्लैंड ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही जिम्बाब्वे पर पारी और 45 रन से जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जाक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) के शानदार शतकों से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट पर 565 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 265 रन पर ऑलआउट कर 300 रन की बढ़त बनाई और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।
वहीं फॉलोऑन खेलने को मजबूर जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम तीसरे दिन 255 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने यह मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत में जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान हैरी ब्रूक ने स्लिप में हैरान करने वाला कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है।
दरअसल, जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक ने 47.4वें ओवर में बल्लेबाज वेस्ली मधेवीरे को शॉर्ट पिच डिलीवरी डाली। इस पर मधेवीरे बैकफुट पर गए और अजीब तरीके से ऑफ साइड की ओर खेला। हालांकि ठीक से जगह नहीं बना पाने और गेंद की अतिरिक्त उछाल पर वह चकमा खा गए, जिससे गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक की ओर गई। हैरी ब्रूक ने भी तत्परता दिखाते हुए बाई ओर तेजी से डाइव लगाई और दाहिने हाथ को हवा में उठाते हुए गेंद को पकड़ लिया। बेन स्टोक्स समेत सभी को इस कैच पर यकीन नहीं हुआ। वेस्ली मधेवीरे 31 रन बनाकर आउट हुए।