26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए किस करार के तहत हाशिम आमला दक्षिण अफ्रीका टीम को छोड़ अब काउंटी मैच खेलेंगे

मोर्ने मोर्केल के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के भी कॉलपेक करार करने की बातचीत चल रही है।

2 min read
Google source verification
hashim amla

नई दिल्ली ।दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए काफी बुरा वक्त चल रहा है । इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में मिले शिकस्त के सदमे से अभी टीम बाहर भी नहीं निकल पायी थी कि टीम के कई सदस्यों ने टीम छोड़ को अलविदा करने को सोच लिया । गेंदबाज मोर्ने मोर्केल कॉलपेक करार करने के लिए राजी हो गए हैं। मोर्ने मोर्केल के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के भी कॉलपेक करार करने की बातचीत चल रही है। अमला को काउंटी में खेलना रास आ सकता है, क्योंकि काउंटी क्रिकेट में खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं होता। अमला का प्रदर्शन भी इंग्लैंड में उच्चस्तर का नहीं रहा, जिससे वो खुद भी बेहद निराश हैं। अमला काउंटी में पहले भी अच्छा खेल दिखा चुके हैं और उन्होंने एसेक्स की तरफ से शानदार खेल दिखाया है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आमला कॉलपेक करार करते हैं, अगर वो ऐसा करते हैं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को उनका विकल्प खोजना मुश्किल होगा और वो नई मुसीबत में पड़ सकती है।

क्या है कोलपाक करार ?
आपको बता दें कि कॉलपेक करार के तहत ईयू देश के नागरिक को दूसरे ईयू देश में खेलने की इजाजत होती है। 2009 में ब्रिटिश होम ऑफिस ने नियम निकाला कि जो भी कॉलपेक डील साइन करेगा, उस खिलाड़ी के पास यूके का चार वर्ष का वर्क परमिट होना अनिवार्य है और साथ ही इंटरनेशनल मैच में कुछ मैच खेलना जरुरी है। एक खिलाड़ी चार वर्ष के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है।

हाशिम अमला के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड -
आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के एक संस्करण में दो शतक लगाए और दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।अमला ने इससे पहले 20 अप्रैल को इंदौर में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गई. मुम्बई ने वह मैच आठ विकेट से जीता था ।इसके बाद अमला ने रविवार को मोहाली में गुजरात लायंस के खिलाफ 104 रन बनाए और लगातार दूसरी दफा उनकी टीम को हार मिली ।अमला आईपीएल के किसी एक संस्करण में दो या उससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं । हाशिम आमला ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 145 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.36 की औसत से 6780 रन बनाए हैं। वनडे में 159 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है साथ ही उनके नाम 24 शतक है।