30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs UPW: मुंबई ने यूपी को दिया 162 रनों का लक्ष्य, हिली मैथ्यूज का अर्धशतक

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाए। मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 55 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स के लिए अंजलि सरवानी, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
healy_matthews_.jpg

Mumbai Indians vs UP Warriorz, WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) का छठा मुक़ाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज हिली मैथ्यूज के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से यूपी वारियर्स के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम के लिए हिली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 47 गेंद पर 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक सिक्स और 9 चौके लगाए। उनके अलावा विकेट कीपर यास्तिका भाटिया ने 22 गेंद पर 26 और अमेलिया केर ने 16 गेंद पर 23 रन बनाए।

वहीं कप्तान नताली सीवर ब्रंट ने 19, पूजा वस्त्राकर ने 18 और इस्सी वोन्ग ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया। यूपी वॉरियर्स के लिए अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने एक - एक विकेट झटके।

Story Loader