
Henrich Klassen Instagram
Heinrich Klaasen ODI Retirement: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब वह टी20 लीग में धमाल मचाना जारी रखेंगे। हेनरिक क्लासेन ने 7 फरवरी 2018 को भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। तब से उन्होंने मध्यक्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल से साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 60 वनडे मैच खेले हैं और 2141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। क्लासेन के संन्यास से कहीं न कहीं साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में एक बड़ी कमी नजर आएगी।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर क्लासेन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैं घोषणा करता हूँ कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला कर लिया है। मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए भविष्य में क्या सबसे अच्छा रहेगा। यह वाकई बहुत कठिन फैसला था लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट भी हूँ। पहले दिन से ही, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसके बारे में मैंने सपना देखा था। मैंने बेहतरीन दोस्त और रिश्ते बनाए हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूँगा। प्रोटियाज के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी और उन लोगों को मैं जितना भी धन्यवाद कहूँ कम है।"
उन्होंने आगे लिखा, "प्रोटियाज की शर्ट पहनने का मेरा सफर बाकी लोगों से अलग था और मेरे करियर में कुछ ऐसे कोच थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा - मैं उनका हमेशा आभारी रहूँगा। अपनी छाती पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा। मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का मौका देगा। मैं हमेशा एक बड़ा प्रोटियाज सपोर्टर रहूंगा और मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा।"
Updated on:
02 Jun 2025 03:23 pm
Published on:
02 Jun 2025 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
