क्रिकेट

बस चालक ने हिमांशु को बताई थी कोहली की कमजोरी, विराट को क्लीन बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने किया खुलासा

रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बातया की इस मैच के दौरान रेलवे टीम के बस चालक ने उन्हें सलाह दी थी कि कैसे कोहली को आउट किया जा सकता है।

less than 1 minute read

Virat Kohli, Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के बाद रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान सुर्खियों में बने हुए हैं। सातवें राउंड के एलिट ग्रुप डी में रेलवे और दिल्ली के बीच खेले गए मुक़ाबले में सांगवान ने कोहली को मात्र 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया था। सांगवान ने बल्ले और पैड के बीच से गेंद को निकालते हुए सीधे कोहली की गिल्लियां बिखेर दी थीं। अब सांगवान ने इसको लेकर एक आबदा खुलासा किया है।

सांगवान ने बातया की इस मैच के दौरान रेलवे टीम के बस चालक ने उन्हें सलाह दी थी कि कैसे कोहली को आउट किया जा सकता है। हिमांशु ने कहा, 'जिस बस में हम लोग यात्रा कर रहे थे, उसके चालक ने मुझसे कहा कि कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप पर गेंद डालो जिससे वह आउट हो जाएंगे। मुझे खुद पर भरोसा था। मैं किसी की कमजोरी के बजाए अपनी मजबूती पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मैंने अपने मजबूती से गेंदबाजी की और विकेट लेने में सफल रहा। कोहली के लिए कोई विशेष रणनीति नहीं बनाई थी। कोच ने हमसे कहा था कि दिल्ली के बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलना पसंद करते हैं और वे सभी स्ट्रोक खिलाड़ी हैं।'

बता दें उस मैच में विराट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में आए थे। लेकिन जैसे ही कोहली बोल्ड हुए वहां सन्नाटा छा गया और दर्शक वापस लौटने लगे। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। विराट फॉर्म हासिल करने के लिए 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेले मैदान में उतरे थे। पिछली बार वह नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में उतरे थे। विराट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके थे।

Published on:
04 Feb 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर