9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR Playoff Qualification Scenario: राजस्थान रॉयल्स 6 मुकाबले हारने के बाद भी IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे कर सकता है क्वालीफाई? जानें समीकरण

IPL 2025,Rajasthan Royals Playoff Chances: अब IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ छह मैच खेलने हैं, जोकि उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Royals

IPL 2025, Rajasthan Royals Playoff Qualification Scenario: IPL 2025 का मौजूदा सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। उसने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि छह मुकाबलों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स से 8 विकेट, गुजरात टाइटंस से 58 रन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 9 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रन से जीत मिली है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ छह मैच खेलने हैं, जोकि बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: IPL Playoff Qualification Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर? लगातार 3 जीत के साथ मुंबई की स्थिति बेहतर

IPL 2025 Points Table में 8वें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 के पॉइंट टेबल पर गौर करें तो 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स 8वें पायदान (नेट रन रेट: -0.633) पर है, सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ही उससे निचले क्रम पर है। सनराइजर्स हैदराबाद जहां 9वें नंबर पर काबिज है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 10वें नंबर पर काबिज है। वहीं राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन में एक मात्र टीम है, जिसने 6 मैच हारे हैं।

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकेगा?

IPL 2025 में हर टीम को कुल 14-14 मैच खेलने हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, यानी उसे अभी 6 मैच और खेलने हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं, जिससे उसे 4 अंक अर्जित किए हैं। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अब 12 अंक और चाहिए। यानी राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे शेष सभी मैचों में शानदार खेल दिखाना होगा और जीत हासिल करनी होगी। दूसरे शब्दों में कहे तो उसे शेष 6 मैच में 12 अंक हासिल करने होंगे, तभी कुल 16 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर सकेगी। इतना ही नहीं, शेष मुकाबलों में जीत के साथ ही साथ नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, इसके लिए उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। यदि राजस्थान रॉयल्स शेष 6 मैच में से एक भी मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के शेष मुकाबले

24 अप्रैलः RCB vs RR - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
28 अप्रैलः RR vs GT- एसएमएस स्टेडियम, जयपुर
01 मईः RR vs MI- एसएमएस स्टेडियम, जयपुर
04 मईः KKR vs RR - ईडन गार्डंस, कोलकाता
12 मईः CSK vs RR- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
16 मईः RR vs PBKS - एसएमएस स्टेडियम, जयपुर


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग