आईपीएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा जैसे कलाकार करेंगे परफॉर्म
नई दिल्ली। आईपीएल का 11वं संस्करण शनिवार 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे से शुरू होगा इसमें बॉलीवुड के कई स्टार अपने डांस और हुनर का जलवा दिखाएंगे। जिसमें बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन , वरुण धवन , जैकलीन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा शामिल हैं। हालांकि पहले इसमें रनवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा भी परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब चोट के चलते रनवीर और परिणीति व्यस्तता की वजह से आईपीएल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। .
बॉलीवुड अभिनेता बेहद उत्साहित
आईपीएल के उद्घाटन समारोह को लेकर ये कलाकार बेहद उत्साहित हैं। आईपीएल के बारे मैं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में प्रस्तुति देने से बेहतर कोई स्पोर्ट्स इवेंट नहीं है और वह ग्लैमरस ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हैं। तमन्ना ने शुक्रवार को आईपीएल के उद्घाटन समारोह के लिए शनिवार को अंतिम रिहर्सल से पहले संवाददाताओं से यह बात कही।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए उत्साहित
कई अवॉर्ड्स शोज और स्टेज टूर्स पर प्रस्तुति दे चुकीं तमन्ना ने कहा कि स्टेडियम में प्रस्तुति देना पूरी तरह अलग है। उन्होंने कहा, "इससे पहले, मैंने कभी स्पोर्ट्स इवेंट नहीं किया है और जब आप मंच पर होते हैं तो घबराहट और उत्साह की भावना निश्चित रूप से होती है। एक कलाकार के रूप में, स्टेडियम में प्रस्तुति देना और दर्शकों का उत्साह देखना पूरी तरह से अलग होगा।"
ऋतिक रोशन, जैकलिन फर्नांडीज और वरुण धवन जैसे कलाकार करेंगे परफॉर्म
तमन्ना ने कहा, "मैं उत्साहित हूं क्योंकि प्रस्तुति देने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई स्पोर्ट्स इवेंट नहीं है। हम सभी क्रिकेट को लेकर पागल हैं और यह आगाज है।" यह पूछे जाने पर कि वह किस टीम का समर्थन करेंगी? इस पर 'बाहुबली' अभिनेत्री ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दो वर्ष बाद वापसी कर रही है। यह धौनी की टीम है और मैं उनकी बड़ी प्रशंसक हूं, इसलिए मैं उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।" तमन्ना के अलावा, ऋतिक रोशन, जैकलिन फर्नांडीज और वरुण धवन शनिवार को आईपीएल के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला
बता दें आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलेगी वहीं मुंबई मुंबईं इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं।