
Karun Nair on Champions Trophy 2025 Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान होना था तो सबकी नजर चयनकर्ताओं पर थीं। उस समय विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे थे और करुण नायर धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे थे। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 389 की औसत से 779 रन कूट डाले। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक लगाया। नायर का स्ट्राइक रेट 124 से भी ऊपर का रहा। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में उन्हें जगह दी जाएगी। हालांकि ऐसा हो नहीं सका और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
करुण नायर ने पहले बार इसपर चुप्पी तोड़ी है और टीम में सेलेक्ट न होने पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया कि भले ही वह शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उन्हें जगह दी जाएगी। करुण नायर ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल होने की कभी उम्मीद नहीं थी, मगर हां वह टेस्ट क्रिकेट में जरूर वापसी करना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ने वाले नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसके बाद कहा जा रहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड के लिए चुना जाना चाहिए।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड चुनते हुए करुण नायर के बारे में बात की गई थी, मगर उन्हें चुना नहीं गया। करुण नायर ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था। कम से कम मेरे लिए तो यह काफी दूर की बात थी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, आपके पास सपने होते हैं, आपके पास विचार होते हैं, आप चीजें हासिल करना चाहते हैं। लेकिन आप यह नहीं सोचते कि मैं यह कर लूंगा। आप सोचते हैं कि मैं यह करना चाहता हूं। लेकिन क्या यह वास्तव में होगा, यह हमेशा आपके दिमाग में सवाल होता है।"
नायर ने कहा, "मेरा सपना अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। मैंने कई इंटरव्यू में यह कहा है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में बस यही बात थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मेरा नाम शामिल होगा या मेरे नाम पर विचार किया जाएगा, इसलिए मैं इसके लिए वाकई आभारी हूं।
Published on:
31 Jan 2025 01:46 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
