सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में अगर बारिश की स्थिति आती है तो उसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। बारिश आने पर जिस स्थिति में मैच होगा, अगले दिन वहीं से शुरू होगा। लेकिन इसके बाद भी अगर मैच पूरा नहीं हो पाता तो उसके लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
t20 world cup 2022 Semi-Final and Final Rule: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है। जल्द ही नॉकआउट मुक़ाबले शुरू होने वाले हैं और इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। ग्रुप स्टेज में बारिश की वजह से मैच धुलने के कारण कई टीमों को नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के कंडीशंस जारी की हैं। ये कंडीशंस ग्रुप स्टेज के मैचों से अलग हैं।
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में अगर बारिश की स्थिति आती है तो उसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। बारिश आने पर जिस स्थिति में मैच होगा, अगले दिन वहीं से शुरू होगा। लेकिन इसके बाद भी अगर मैच पूरा नहीं हो पाता तो उसके लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। ग्रुप स्टेज में अगर दोनों टीमों ने 5-5 ओवर खेल लिए हैं तो डकवर्थ लुइस नियम लागू किया जाता था और मैच का फैसला होता था। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में ऐसा नहीं होगा। यहां नतीजे के लिए कम से कम दोनों टीमों को 10-10 ओवर खेलने होंगे।
अगर सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ग्रुप स्टेज में ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबले में अगर लगातार बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर कोई मैच टाई होता है और सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर स्कोर बना लेती हैं तो इसके लिए भी आईसीसी ने नया नियम जारी कर दिया है। अगर टाई के बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ तो जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता, तब तक सुपर ओवर चलता रहेगा। आपको बता दें कि सबसे पहले टाई के बाद बॉल आउट से मैच का नतीजा निकाला गया था। उसके बाद सुपर ओवर का इजाद हुआ। लेकिन 2019 वर्ल्डकप में सुपर ओवर टाई होने के बाद दोनों टीमों की बाउंड्री गिनी गई और वहां इंग्लैंड ने बाजी मार ली थी। उसके बाद विवाद हो गया और इस नियम में बदलाव किया गया।