5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Ranking: ईशान-हुड्डा की रैंकिंग में भारी उछाल, स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को पछाड़ा

ICC Rankings: दीपक हुड्डा 40 पायदान ऊपर चढ़कर 97वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ जल्द आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में कोई अंतर नहीं आया है। वे अब भी नंबर 1 पर बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
shan.png

ICC Rankings: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं। टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को फ़ायदा हुआ है। किशन 10 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने शीर्ष 100 में फिर से प्रवेश किया है। दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।

हुड्डा 40 पायदान ऊपर चढ़कर 97वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ जल्द आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में कोई अंतर नहीं आया है। वे अब भी नंबर 1 पर बने हुए हैं। गेंदबाजों में भारत के नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या नौ स्थान के सुधार के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दो पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है। स्टीव स्मिथ पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। जिसके उन्हें फायदा मिला है। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। इसका उन्हें फायदा हुआ और वह एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक लगाया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर एक पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। हालांकि टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन टॉप पर काबिज हैं।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना पांचवां दोहरा शतक लगाने के बाद विलियम्सन ने ताजा रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई और पांचवें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजी में पैट कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन फिर भी इंग्लैंड के अनुभवी जेम्स एंडरसन पर 37 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली है।