31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल, बाबर आजम से अब सिर्फ इतने अंक पीछे

ICC Rankings : आईसीसी ने वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले वनडे बल्‍लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। आईसीसी के ताजा अपडेट के अनुसार, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच अब महज 10 अंकों का मांमूली अंतर रह गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shubman-gill.jpg

दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल, World Cup में बाबर को पछाड़कर टॉप पर पहुंचने का मौका।

ICC Rankings Shubman Gill : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले वनडे बल्‍लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम कायम हैं। हालांकि शीर्ष पर काबिज बाबर आजम की बढ़त लगातार कम होती जा रही है। आईसीसी के ताजा अपडेट के अनुसार, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच अब महज 10 अंकों का मांमूली अंतर रह गया है। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्‍ड को देखते हुए उन्‍हें तीसरे मैच में आराम दिया गया। गिल की यही फॉर्म बरकरार रही तो वह आगामी वर्ल्‍ड कप के दौरान टॉप पर पहुंच सकते हैं।


बता दें कि फॉर्म में चल रहे भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में कुल 178 रन बनाए। पहले मैच में उनके बल्‍ले से मोहाली में 74 रनों की पारी आई थी। इसके बाद दूसरे वनडे इंदौर में उन्‍होंने अपने करियर का छठा वनडे शतक लगाते हुए आईसीसी रैंकिंग में बढ़त कायम की है।


वर्ल्‍ड कप में होगी टॉप पर पहुंचने की जंग

आईसीसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल के अब कुल 847 रेटिंग अंक हैं। इस तरह वह आगामी विश्व कप से पहले बाबर आजम से सिर्फ 10 रेटिंग अंक ही पीछे हैं। अब विश्‍व कप में बल्लेबाज रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचने के लिए बाबर आजम और शुभमन गिल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

Story Loader