26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम, अश्विन नंबर-2 पर , हेजलवुड और लियोन को भी मिली बढ़त

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में हेजलवुड और लियोन ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका उन्हें फायदा हुआ है। हेजलवुड एक स्थान ऊपर चढ़कर 822 रेटिंग अंक के साथ चौथ स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्पिनर नाथन लियोन दो स्थान ऊपर चढ़कर 797 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bum.jpg

ICC Test Bowling Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को फायदा हुआ है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफम पिछला टेस्ट नहीं खेला था। इसके बावजूद 867 रेटिंग अंक के साथ वह नंबर 1 पर बने हुए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में हेजलवुड और लियोन ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका उन्हें फायदा हुआ है। हेजलवुड एक स्थान ऊपर चढ़कर 822 रेटिंग अंक के साथ चौथ स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्पिनर नाथन लियोन दो स्थान ऊपर चढ़कर 797 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

टेस्ट रेंकिंग में दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर रविचन्द्र अश्विन हैं। अश्विन के 846 रेटिंग अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 834 रेटिंग अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बना हुआ हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 811 रेटिंग अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं। बुमराह और अश्विन के अलावा स्पिनर रवीद्र जडेजा भी टॉप 10 पर बने हुए हैं। जडेजा 785 रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं।

श्रीलंका के प्रभाथ जयसूर्या को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 7वे स्थान से खिसककर 8वे स्थान पर आ गए हैं। उनके 783 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 742 रेटिंग अंक के साथ 9वे और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन 736 रेटिंग अंक के साथ 10वे स्थान पर हैं।