5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC World Test Championship: पहले स्थान से खिसका ऑस्ट्रेलिया, भारत हुआ नंबर 1

टीम इंडिया ने 32 साल बाद ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2021) में पहला स्थान हासिल कर लिया है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 19, 2021

esfhqmqvcagmhmx.jpeg

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 32 साल से ब्रिसबेन के मैदान पर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया कोई टीम मात नहीं दे पाई थी लेकिन 19 जनवरी, 2021 को भारतीय टीम ने ये रिकार्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस कामयाबी के साथ ही भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2021) में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।

IND VS AUS: रहाणे ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, बोले-‘इस ऐतिहासिक जीत को शब्दों में पिरोना मुश्किल'


भारतीय टीम को मिली शानदार जीत

इस सीरीज के जीतने से पहले भारतीय टीम (Indian Team) वर्ल्ड टेस्ट की लिस्ट में दूसरे नंबर था।लेकिन ब्रिस्बेन के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया।टीम ने सीरीज के आखिरी दिन 328 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर लिया।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम सबसे मजबूत टेस्ट टीम होने के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर भी पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर थी और भारत दूसरे नंबर पर था।लेकिन ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के सा के बाद भारत के 71.1 पर्सेंटेज पॉइंट हो गए हैं और वह शीर्ष पर है।इस लिस्ट में 69.2 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं 70 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर है।

Ind vs Aus: टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, इस ऐतिहासिक जीत से बने

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आसानी से पहुंचेगा भारत

बता दें जून के महीने में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।ये मैच पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 में पर रहने वाली टीमें ही खेलेंगी। ऐसे में अभी की स्थिती के साथ ये फाइनल भारत और न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा। हालांकि अभी इसमें बदलाव हो सकते हैं।