
Mitchell Starc (Photo Credit- IANS)
Mitchell Starc backs IPL 2025 exit due to Indo-Pak tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था। इसके बाद कई क्रिकेटर स्वदेश लौट गए थे और IPL 2025 के शेष मुकाबलों में खेलने के लिए नहीं लौटे थे। अब इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बड़ा अहम बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह IPL 2025 के शेष मुकाबलों से हटने के अपने फैसले से सहज हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं और पूरी स्थिति के बारे में जो मैंने महसूस किया और जिस तरह से इसे संभाला गया, उससे भी संतुष्ट हूं। इसलिए मैंने उसके बाद अपना फैसला किया और यहां आने से पहले लगभग एक हफ्ते तक मेरा ध्यान लाल गेंद वाले क्रिकेट पर रहा। समय ही बताएगा कि इसका क्या नतीजा होगा या जो खिलाड़ी वापस नहीं लौटे, उनके साथ क्या होगा। लेकिन उस खेल से पहले मेरे मन में कुछ सवाल और चिंताएं थीं और जाहिर है कि हमने देखा कि क्या हुआ, जिसने मेरे फैसले में अहम भूमिका निभाई। चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान में) के दौरान मेरे फैसले में इसका थोड़ा सा हिस्सा था। और फिर जब टूर्नामेंट में देरी हुई तो आप टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों की तैयारी के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं।
स्टार्क ने शुक्रवार को सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, "अलग-अलग खिलाड़ियों और अलग-अलग टीमों के लिए चीजों को अलग-अलग तरीके से संभाला गया, धर्मशाला में मौजूद खिलाड़ी और पंजाब के खिलाड़ी इसका हिस्सा थे, और जबकि दोनों टीमों के अनुभव एक जैसे थे, वे सभी खिलाड़ी पंजाब के लिए वापस आ गए, और जेक (फ्रेजर-मैकगर्क) और मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। इसलिए यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय था, और मैं जो भी परिणाम आएगा, उसके साथ जीने के लिए खुश हूं।"
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल 2025 में वापस न लौटने का फैसला असाधारण परिस्थितियों के कारण हुआ। "मैं अभी भी दिल्ली समूह के लिए बहुत प्रतिबद्ध हूं, और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो टूर्नामेंट में गया हो और नीलामी या किसी और चीज में चुने जाने के बाद बाहर निकल गया हो। ये अलग-अलग परिस्थितियां हैं। यह उस हद तक निर्णय लेने के लिए पर्याप्त जानकारी न होने का सवाल था। मैंने घर पर चर्चा की और फिर निर्णय लिया, और जो भी परिणाम आएगा, मैं उससे सहज हूं और हम आगे बढ़ेंगे।''
Published on:
06 Jun 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
