31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs CSK Weather Report: आरसीबी को प्लेऑफ के लिए करना होगा इंतजार? बेंगलुरु का मौसम बना मैच के लिए खतरा

IPL 2025 RCB vs CSK Weather Update: शनिवार को बेंगलुरु के मौसम ने करवट ली और अब मैच पर भी संकट मंडराने लगे हैं। इस मैच में जीत हासिल कर बेंगलुरु प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है।

2 min read
Google source verification
Bengaluru Weather Report

Weather Update Today: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) की 16 अंकों तक पहुंचने और टॉप-2 में जगह मजबूत करने की कोशिश को झटका लग सकता है। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ उनके घरेलू मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दो दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, और मैच के दिन भी इसके जारी रहने की संभावना है। शनिवार को बारिश की संभावना 70% है, और भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि तीन मई को "दोपहर या शाम की ओर तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है।"

मूसलधार बारिश ने रोका अभ्यास

मौसम ने मैच की पूर्व संध्या दोनों टीमों के अभ्यास सत्र पर भी असर डाला। सीएसके ने दोपहर तीन बजे अभ्यास शुरू किया, लेकिन सिर्फ 45 मिनट में ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद खिलाड़ी 4:30 बजे दोबारा अभ्यास पर लौटे। आरसीबी ने अपना अभ्यास सत्र शाम 5 बजे के आसपास शुरू किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन फिर मूसलधार बारिश शुरू हो गई। इस बार बारिश तीन घंटे तक नहीं थमी और आरसीबी का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। पूरी शाम गरज और बिजली के साथ बारिश होती रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया।

दस मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। वे फिलहाल सात जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। शनिवार को जीत दर्ज करने पर वे शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएंगे। बेंगलुरु में पिछले महीने भी बारिश से प्रभावित मैच खेला गया था। तब आरसीबी और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का मुक़ाबला 14 ओवर प्रति-पारी कर दिया गया था।

आईपीएल 2024 के उस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद, यह पहली बार है जब आरसीबी और सीएसके बेंगलुरु में आमने-सामने होंगे। उस मैच में आरसीबी ने 27 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री पाई थी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 50 रन से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इन खिलाड़ियों के खेलने पर लगाया बैन