31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोफ्रा आर्चरः इसी महीने किया वनडे डेब्यू और अब खेलेंगे वर्ल्ड कप, इस रणनीति के साथ उतरेंगे मैदान में

आर्चर ने कहा- वर्ल्ड कप के दबाव से निपटने के लिए तैयार। आईपीएल और बीबीएल खेलने का मिला फायदा- आर्चर। डेविड विली के स्थान पर वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं आर्चर।

2 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

May 23, 2019

Jofra Archer England

लंदन।इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) में इस समय अगर कोई सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी है तो वह जोफ्रा आर्चर ( jofra archer ) हैं। आर्चर ने इसी महीने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया और अब वह जल्द ही टीम की ओर से वर्ल्ड कप ( World Cup ) भी खेलेंगे।

पूर्व में वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में आर्चर को जगह नहीं दी गई थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उन्हें टीम में चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा।

वेस्टइंडीज के बारबडोस में जन्मे आर्चर के लिए यह सब इतना आसान भी नहीं रहा। उन्होंने इंग्लिश टीम में जगह पाने के लिए दिन रात मेहनत की है। उन्होंने सरहदों की बेड़ियों को तोड़ा और सिर्फ अपने आत्मविश्वास के दम पर वह इंग्लिश टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

वर्ल्ड कप में अपनी तैयारी को लेकर आर्चर ने कहा कि वह वर्ल्ड कप में दबाव से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा "मैंने 50 ओवरों के और इसके अलावा भी कई और प्रारूप में कई मैच खेले हैं, इसलिए मुझे पता है कि दबाव से कैसे निपटा जाता है।"

आर्चर ने टीम में चुने जाने को लेकर कहा, " कल शाम को छह बजे के करीब ईडी स्मिथ की ओर से मुझे फोन आया और मैंने बिना कुछ देखे ही जवाब दिया। इंग्लैंड क्रिकेट का हिस्सा बनना बहुत ही रोमांचक है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने 50 ओवरों के अलावा भी कई और क्रिकेट खेली है, इसलिए मुझे पता है कि दबाव से कैसे निपटा जाता है। टीम में चुने जाने के बाद सभी ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया। वास्तव में यह एक बहुत अच्छी टीम है, जिसके पास अच्छा कप्तान और अच्छा स्पोर्ट स्टाफ भी है।"

आर्चर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में मुझे काफी फायदा होगा। हम आईपीएल में (एक सीजन में) दो बार खेलते हैं, इसलिए आप उनकी कमजोरियों को जानते हैं। आप उनकी ताकतों और इस बात को भी जानते हैं कि वे विकेटों के बीच दौड़ सकते हैं या नहीं। यह आपको अंदर की अतिरिक्त जानकारी देता है।"

आपको बता दें कि ईसीबी ने मंगलवार को ही आर्चर को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। आर्चर को तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

Story Loader